बिहार के बेगूसराय में 29 जुलाई को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब कैंप में निजी क्षेत्र की नियोजक कंपनी फ्यूजन फाइनेंस द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 50 पदों पर सीधी भर्ती करेगी. यह जॉब कैंप पन्हास में संयुक्त श्रम भवन के आईटीआई कैंपस में आयोजित होगा. यह जानकारी जिला नियोजनालय की ओर से दी गई है. अभ्यर्थी 29 जुलाई की सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कैंप में हिस्सा ले सकते हैं।जिला नियोजनालय के वाईपी पंकज राजपूत ने बताया कि रोजगार के लिए अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.

इच्छुक अभ्यर्थी नियोजनालय में पंजीकरण के बाद रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं.अभ्यर्थियों को जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे।जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि ”यह बहाली विशेष रूप से पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है. चयनित युवाओं को पीएफ और ईएसआईसी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. इस भर्ती में न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है. आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है. चयनित अभ्यर्थियों को ₹11,500 प्रतिमाह वेतन मिलेगा और कार्य क्षेत्र घर से 60 से 100 किलोमीटर के दायरे में रहेगा।