गोवा सरकार ने लिया बड़ा फैसला,विधवा महिलाओं को मिलेंगे महीने के 4000 रुपये

गोवा में प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राज्य की विधवा महिलाओं के लिए एक बड़ा और सराहनीय निर्णय लिया है। राज्य सरकार की ओर से अब उन विधवाओं को ₹4,000 की मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी जिनके बच्चों की उम्र 21 वर्ष से कम है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा की गई। इस योजना के तहत अब तक दो अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही ₹1,500 और ₹2,500 की सहायता को मिलाकर एकीकृत रूप में ₹4,000 मासिक सहायता दी जाएगी।गोवा सरकार के इस फैसले के बारे में सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह राशि सामाजिक कल्याण विभाग के माध्यम से सीधे लाभार्थियों को दी जाएगी।

विधवा महिलाओं को अब अलग-अलग विभागों में आवेदन नहीं करना पड़ेगा। केवल बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र जमा करने पर ही सहायता शुरू हो जाएगी। जैसे ही बच्चा 21 वर्ष का होगा, सहायता राशि स्वतः ₹2,500 हो जाएगी।गोवा राज्य के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री सुभाष फ़लदेसाई ने बताया कि सरकार का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को समय पर और बिना अड़चन के सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत वर्तमान में लगभग 2,000 लाभार्थियों को सीधे फायदा मिलेगा और आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।मुख्यमंत्री सावंत के अनुसार ये योजना सरकार की “अंत्योदय से सर्वोदय” की सोच को दर्शाती है, जहां जरूरतमंदों को प्राथमिकता दी जाती है। इस फैसले से राज्य की हजारों विधवा महिलाओं को राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार का कहना है कि महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा के लिहाज से यह एक ठोस कदम है।₹4,000 मासिक आर्थिक सहायता।लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके बच्चे 21 वर्ष से छोटे हैं।