हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.34 फीसदी या 294 रुपये की गिरावट के साथ 85,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।चांदी वायदा में भी गिरावटसोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी शुक्रवार सुबह गिरावट देखने को मिली है।

एमसीएक्स पर 5 मई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.18 फीसदी या 180 रुपये की गिरावट के साथ 97,961 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की हाजिर कीमत 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी।सोने की वैश्विक कीमतों की बात करें, तो आज शु्क्रवार सुबह कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर सोना 0.53 फीसदी या 15.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2911.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.23 फीसदी या 6.56 डॉलर की गिरावट के साथ 2905.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।चांदी के वैश्विक भाव की बात करें, तो शुक्रवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.55 फीसदी या 0.18 डॉलर की गिरावट के साथ 33.16 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.23 फीसदी या 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 32.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।