Blog

सोना हो गया सस्ता,खरीदारी करने का आया सही मौका

सोना हो गया सस्ता,खरीदारी करने का आया सही मौका
  • PublishedJune 26, 2025

वेस्ट एशिया में सीजफायर के बाद शांति में आ रही से जहां एक तरफ शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से बढ़त का रुख है और गुरुवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 500 अंक उछला गया तो वहीं दूसरी तरफ निवेशक अब सोने से अलग हटकर बाजार में पैसा लगा रहे हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के दाम में तेजी के साथ गिरावट देखने को मिल रही है।आज गुरुवार यानी 26 जून 2025 को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,940 रुपये की दर से बिक रहा है, जो एक दिन पहले 99,210 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह से 22 कैरेट सोना 90,690 रुपये तो वहीं 18 कैरेट सोना 74,200 रुपये की दर से बिक रहा है.

इसी तरह से चांदी भी सस्ती हो गई है और आज ये 1,07,900 रुपये प्रति किलो बिक रही है. एक दिन पहले चांदी 1,08,900 रुपये के भाव पर बिक रही थी।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 99,090 रुपये तो वहीं 22 कैरेट सोना 90,840 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो 24 कैरेट सोना 98,940 रुपये, 22 कैरेट सोना 90,690 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,200 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है. चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू में भी मुंबई की तरह 24 कैरेट सोना 98940 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि 22 कैरेट सोना 90,690 रुपये और 18 कैरेट सोना 74200 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है।अगर चांदी की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1,07,900 रुपये प्रति किलो है. बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, अमरावती, चेन्नई, औरंगाबाद, भोपाल, भिवंडी और गाजियाबाद में भी इसी भाव से चांदी कारोबार कर रही है. गौरतलब है कि सोना और चांदी के दाम रोजाना आधार पर तय किए जाते हैं, जिसमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव से लेकर अंतरराष्ट्रीय जगत में उथल-पुथल तक शामिल है. इसके अलावा, भारत में शादी से लेकर पर्व त्योहार तक सोना को काफी शुभ माना जाता है. सोने का होना किसी भी परिवार के पास उसकी संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *