Blog

आज फिर इतने बढ़ गए सोने के दाम,नहीं रुक रही सोने-चांदी की रफ्तार

आज फिर इतने बढ़ गए सोने के दाम,नहीं रुक रही सोने-चांदी की रफ्तार
  • PublishedOctober 15, 2025

आज के समय में सोना और चांदी को निवेशकों के बीच सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश माना जाता है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड पर पहुंच गईं. 10 ग्राम सोने का भाव 1,27,000 रुपए के पार जाकर अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू गया है. यह तेजी अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की वजह से आई है.सुबह कारोबार की शुरुआत में सोने का भाव ₹1,26,915 प्रति 10 ग्राम था, जो पिछले बंद भाव से लगभग आधा प्रतिशत ज्यादा था. दिन में सोने ने ₹1,27,500 तक का नया रिकॉर्ड स्तर हासिल किया, जो निवेशकों के लिए बहुत उत्साहजनक खबर है. इसके साथ ही चांदी की कीमतें भी कम नहीं हैं. MCX पर चांदी का भाव ₹1,59,800 प्रति किलोग्राम से शुरू होकर दिन में ₹1,61,418 तक पहुंच गया.विशेषज्ञों का मानना है कि सोना और चांदी इन दिनों आर्थिक और भू-राजनीतिक अस्थिरताओं के बीच निवेशकों की पहली पसंद हैं.

इस साल अब तक सोने की कीमतों में लगभग 55% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले कई वर्षों के मुकाबले भी काफी अच्छा प्रदर्शन माना जाता है. पिछले 20 सालों की बात करें तो, 2005 में सोने की कीमत लगभग ₹7,638 प्रति 10 ग्राम थी, जो अब लगभग ₹1,00,000 से ऊपर पहुंच चुकी है. इस दौरान सोने ने 16 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है, जो इसे एक विश्वसनीय निवेश विकल्प बनाता है.चांदी ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. पिछले कुछ महीनों से इसकी कीमत ₹1 लाख प्रति किलोग्राम के करीब या उससे ऊपर बनी हुई है. 2005 से 2025 के बीच चांदी ने लगभग 668 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त दिखाई है, जो इसे भी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *