बिहार के इन 15 जिलों में भारी बारिश के आसार,IMD का अलर्ट आया सामने

बिहार के 15 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. अगर जरूरी काम है तब ही घर से निकलें क्योंकि अलर्ट वाले जिलों में मेघ गर्जन के साथ ठनका (बिजली) गिरने की भी संभावना है. बिहार में अलर्ट का असर सुबह से ही दिखने लगा है. मौसम विभाग ने भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गयाजी जिले में सुबह के 4 बजकर 35 मिनट से लेकर 7 बजकर 35 मिनट के बीच, यानी तीन घंटे के लिए वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. चेतावनी वाले 15 जिलों की बात करें तो सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में बहुत ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं.

वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, गोपालगंज और गयाजी जिले में भारी वर्षा की संभावना है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. दक्षिण बिहार में राजधानी पटना सहित अधिसंख्य जिलों में मध्यम स्तर से लेकर रुक रुक कर वर्षा की संभावना है. उत्तर बिहार के भी अधिकतर जिलों में वर्षा की पूरी संभावना है. कल (शुक्रवार) से मॉनसून और ज्यादा सक्रिय होगा और पूरे बिहार में झमाझम बारिश होगी.बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, किशनगंज में 86 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है. पश्चिमी चंपारण में 52.8 मिलीमीटर, रोहतास में 44.2, खगड़िया में 42.4, समस्तीपुर में 40, गोपालगंज में 36.4, पूर्णिया में 32.8, भभुआ 32.4, पूर्वी चंपारण 26.6, दरभंगा में 24.2, अररिया में 24.01, बांका में 22.2,औरंगाबाद में 21.2, बक्सर में 19.2, भागलपुर में 18.4, कटिहार में 14.2, भोजपुर में 13.6 और सहरसा में 13.02 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

Exit mobile version