Blog

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी,मानसून का दिखने लगा असर

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी,मानसून का दिखने लगा असर
  • PublishedJuly 25, 2025

देशभर में मानसून मेरहबान है। अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों की बता करें तो यहां आज हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।आज के बाद मूसलाधार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।वहीं, उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। लखनऊ और आस-पास के अधिकतर जिलों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।जम्मू-कश्मीर में आज गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में भारी वर्षा की संभावना है।राजस्थान में भी आज बारिश के आसार हैं।

राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।बिहार में 12 जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है, जिनमें अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, किशनगंज, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, गया, जहानाबाद, नवादा, बांका और भागलपुर शामिल हैं। अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। वहीं, झारखंड के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।मानसून की ट्रफ लाइन पटना से गुजर रही है. ऐसे में आज से अगले 48 घंटे तक बिहार के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. दक्षिण बिहार में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका के लिहाज से ऑरेंज और उत्तर बिहार के कई इलाके के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी पटना के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व इलाके में अधिकतर जगहों पर झमाझम बारिश के आसार हैं।मधेपुरा समेत कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है।महाराष्ट्र की बात करें तो आज मुंबई में हल्की बारिश होगी। मुंबई में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, गुजरात में अगले दिनों में भारी बारिश की संभावना है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *