Blog

कोई बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा,प्रशांत किशोर का लालू यादव पर तंज

कोई बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा,प्रशांत किशोर का लालू यादव पर तंज
  • PublishedJune 11, 2025

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है और राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है. नेता एक-दूसरे पर हमला करने का मौका छोड़ नहीं रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध और खराब होती कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा तो इस बयान पर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने लालू पर हमला कर बोला कि उनका अपराध पर बात करना ऐसा है जैसा कोई बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा।जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा पर निकले हुए हैं.

यात्रा के तहत वह सारण पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।लालू पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “लालू यादव अगर अपराध की बात कर रहे हैं तो यह वैसा ही है जैसे जंगल में कोई शेर शाकाहारी होने की बात करे. अगर लालू कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, तो यह वैसा ही होगा जैसे कोई बूढ़ा शेर कहे कि वह अब शाकाहारी हो जाएगा।प्रशांत किशोर ने यह टिप्पणी लालू के उस पोस्ट पर की जिसमें उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. लालू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा कि नीतीश यह बताएं कि शाम 5 बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही हैं? क्या नीतीश को इस बात की जानकारी है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई हैं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश और बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी नहीं रही।रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मैं बस अपना काम कर रहा हूं, यह पूरा बिहार देख रहा है. नीतीश की क्या दुर्दशा है, वह भी पूरा बिहार देख रहा है. मैं लोगों से जब पूछता हूं कि नीतीश को रखना है या हटाना है? तो लोग जवाब में कहते हैं कि हटाना है।लालू की RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार का मुंह काला है, अखबार, सड़कें और गलियों का रंग लाल हो चुका है. रोजाना मुख्यमंत्री के नाक के नीचे हत्या, अपहरण और लूट की घटनाएं हो रही हैं, यहां पर अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *