अंतराष्ट्रीय झारखंड राष्ट्रीय

आयकर विभाग ने झारखंड में की बड़ी कार्रवाई,सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार और अन्य के ठिकानों पर हुई छापेमारी

आयकर विभाग ने झारखंड में की बड़ी कार्रवाई,सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार और अन्य के ठिकानों पर हुई छापेमारी
  • PublishedNovember 9, 2024

झारखंड के रांची में सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और अन्य के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है। झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में सीएम के निजी सलाहकार के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा मारना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में सियासी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। बता दें कि झारखंड में 2 चरणों में चुनाव होंगे। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। हालही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो, कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों?

उन्होंने गुरुवार को भाजपा को चुनौती देते हुए इस चुनाव में सामने से लड़ने की नसीहत दी थी। उन्होंने भाजपा की तुलना कायर अंग्रेजों से भी की थी। उन्होंने कहा था कि कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों? भाजपा पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था, “कभी ED, कभी CBI, कभी कोई एजेंसी, कभी कोई और। अब अरबों रुपये खर्च कर दिए मेरी छवि बिगाड़ने में। अजब हालात हैं। 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, 5 साल राज्य में रही, खुद को डबल इंजन सरकार बोलती रही। फिर रघुबर सरकार के पांच साल सिर्फ हाथी क्यों उड़ी? क्यों पांच सालों में 13000 स्कूल बंद किए? क्यों पांच साल में 11 लाख, जी हां 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किए क्यों पांच साल में 1 JPSC परीक्षा नहीं हुई? क्यों पांच साल में वृद्धा/विधवा पेंशन नहीं बढ़ा और ना मिला?”

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *