भारतीय दूतावास ने चीन को घेरा,पाकिस्तान के समर्थन में किया था पोस्ट,जानिए क्या है पूरा मामला?

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम में 26 लोगों की मौत का बदला ले लिया है. भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की इसी के बाद चीन के अखबार ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर अपलोड कऱ दी कि भारतीय दूतावास ने चीन के अखबार से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले संदेशों की पुष्टि करने के लिए कहा.चीन स्थित भारतीय दूतावास ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को आगाह किया है कि वो मंगलवार देर रात पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर किए गए भारतीय सैन्य हमले के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने से पहले उसकी पुष्टि करें. भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ग्लोबल टाइम्स न्यूज हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की भ्रामक सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को वेरिफाई करें और अपने स्रोस की पड़ताल करें.

ग्लोबल टाइम्स ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया था कि पाकिस्तानी सेना के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में कई स्थानों पर भारत की तरफ से रात भर किए गए हवाई हमलों के जवाब में पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने एक और भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है.सैन्य सूत्रों ने कहा, यह तीसरा भारतीय लड़ाकू विमान है जिसे रात भर हुए हमलों के जवाब में मार गिराया गया है. ग्लोबल टाइम्स के इसी पोस्ट को लेकर अब चीन में स्थित भारतीय दूतावास ने सवाल उठाए हैं.

Exit mobile version