Blog

भारतीय शेयर मार्केट में आई भारी गिरावट,निवेश करने का आया सही समय!

भारतीय शेयर मार्केट में आई भारी गिरावट,निवेश करने का आया सही समय!
  • PublishedJune 13, 2025

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1337.39 अंक गिरकर 80,354.59 पर खुला। जबकि एनएसई निफ्टी 415.2 अंक गिरकर 24,473 पर खुला। इससे पहले गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 823 अंक गिरकर 81,691.98 अंक पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 253.20 अंक गिरकर 24,888.20 अंक पर आ गया था। यह तीव्र गिरावट इस्राइल के ईरान पर किए गए हमले के बाद आई।

इसने व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाएं बढ़ गईं। बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने बताया कि इस्राइल ने जवाबी हमले की आशंका में राष्ट्रीय आपतकाल घोषित किया है, जिससे स्थिति अस्थिर बनी हुई है। अगर ईरान ने जवाबी कार्रवाई में फारस की खाड़ी के तेल आपूर्ति मार्गों को बॉल्क करने का रास्ता चुना तो तेल की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है और कीमत बढ़ सकती है। इसके मद्देनजर तेल में तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही, सोना और जापानी येन जैसे सुरक्षित निवेश में तेजी है। अमेरिका वायदा और प्रमुख एशियाई सूचकांक में भी तेज गिरावट आई क्योंकि निवेशकों ने जोखिम न लेने का फैसला किया। इसी बीच गुरुवार को हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने विमानन संबंधित शेयरों में घबराहट बढ़ा दी है। अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गुरुवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बोइंग के शेयरों में 4.79 प्रतिशत की गिरावट आई। भारतयी एयरलाइन के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। इंडिगों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और स्पाइसेट में शुरुआती सत्र में 3.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *