Blog

खेसारी नचनिया है?सवाल सुनते हीं फिर से सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान

खेसारी नचनिया है?सवाल सुनते हीं फिर से सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान
  • PublishedNovember 1, 2025

डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी हमेशा से बिहार हित में फैसले करते रही है. बीजेपी ने ही लालू यादव को 1990 में बनाया था. संघ के कार्यालय में जाकर उनको समर्थन मांगना पड़ा था. नीतीश कुमार को भी बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया. बिहार के हित के लिए उन्हें बनाया गया. 2020 में भी नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया था, फिर पीएम मोदी ने उन्हें बिहार के हित में सीएम बनाया. बिहार के सीएम का बदलाव नीतीश कुमार की इच्छा से ही होगा. बिहार में विकास हर ओर दिखता है. पहले 2000 बिहार में हाई स्कूल थे मगर अब 10,000 से ज्यादा स्कूल थे.अपने पिता के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे पिता ने 2016 में संन्यास ले लिया था. उनका बयान व्यक्तिगत था. मैं 10 साल से बीजेपी के साथ काम कर रहा हूं. यहां विचारधारा से काम होता है।जंगलराज उसे कहते हैं, जब अपहरण कर सीएम ऑफिस ले जाया जाता हो. एनडीए में प्रशासन अपना काम करता है. मोकामा में जो भी शामिल है, पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. प्रशांत किशोर की पार्टी पर बोले कि जिस पार्टी का सिद्धांत ही नहीं है, उसके लोग ही छोड़कर जा रहे हैं.नीतीश कुमार पर बोले कि नीतीश ही है कि सुशासन है. वरना कांग्रेस ने 40 साल लूटा तो लालू ने 15 साल. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का परिवार राजनीति में नहीं है, उनके लिए राज्य और देश ही परिवार है।

रियल में सम्राट कब बन पाएंगे पर कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है, जहां किसी को पता नहीं है कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. आरजेडी और सपा का सबको पता होगा, मगर बीजेपी का नहीं. बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. जो बनने वाला होगा, उसको भी पता नहीं होगा.अपनी डिग्री पर बोले कि कोई चीज सार्वजनिक है तो फिर उस पर क्या बताना. एफिडेविड दिया हुआ है. लोगों ने कहा कि चैलेंज करेंगे तो गए क्यों नहीं. कोई व्यक्ति रोज ये सवाल उठाता है तो क्या जवाब दूं. कुछ छुपाया हो तो जवाब दूं।खेसारी लाल को नचनिया कहने पर कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है. कलाकार हैं, बिहार का गौरव हैं. खेसारी लाल बिहार के कलाकार हैं इसमें दोमत नहीं है.वंशवाद पर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता रहूं यही बड़ी बात है. वंशवाद पर बोले कि मेरे माता-पिता अब राजनीति में नहीं हैं. मगर लालू यादव के परिवार में देखि लीजिए कितने लोग अभी पद पर हैं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *