Blog

जन सुराज ने अपने प्रत्याशियों की जारी की पहली लिस्ट,देखिए किसे मिला मौका?

जन सुराज ने अपने प्रत्याशियों की जारी की पहली लिस्ट,देखिए किसे मिला मौका?
  • PublishedOctober 9, 2025

बिहार चुनाव के मद्देनजर जन सुराज ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कुल 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.हालांकि इस प्रेस कॉफ्रेंस में प्रशांत किशोर मौजूद नहीं थे. हालांकि मनोज भारती, आरसीपी सिंह सहित तमाम बड़े नेता जरूर मौजूद थे. 51 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 17 अति पिछड़ा वर्ग, 11 पिछड़ा वर्ग और 8 अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट मिला है.

सीतामढ़ी- उषा किरण

बेनीपट्टी- मोहम्मद परवेज आलम

सहरसा- किशोर कुमार मुन्ना

दरभंगा सदर- आरके मिश्रा (पूर्व आईपीएस)

सहरसा शहर- किशोर मुन्ना

करगहर- रितेश पांडे (भोजपुरी गायक)

छपरा शहर- जेपी सिंह (पूर्व एडीजी)

भोरे ( गोपालगंज)- प्रीति किन्नर

इमामगंज- अजीत राम

कुम्हरार- केसी सिन्हा

शेरघाटी- पवन किशोर

मांझी- वाईवी गिरी

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *