CM हाउस में JDU विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में विधानसभा मंडल का नेता चुना जाएगा. जदयू के सभी 85 विधायक और नेता इसमें शामिल हैं. सीएम नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल हैं.JDU राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.

गुरुवार को गांधी मैदान में 11:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.जदयू विधानमंडल दल की बैठक के बाद एनडीए विधायक दल की भी बैठक होगी. जिसमें पांचों घटक दल के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. इसमें सर्व समिति से नेता का चयन होगा. उसके बाद नीतीश कुमार राज भवन जाकर इस्तीफा देंगे और विधायकों की लिस्ट के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।6 विधायकों पर एक मंत्री पद का फार्मूला तैयार किया गया है.बीजेपी -15जदयू -14लोजपा रामविलास -03हम -01राष्ट्रीय लोक मोर्चा -01