दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। कस्तूरबा नगर विधानसभा के कोटला मुबारकपुर वार्ड से बीजेपी पार्षद कुसुम लता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। कुसुम लता के साथ ही उनके पति रमेश पहलवान भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुसुम लता और उनके पति रमेश पहलवान को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया। कुसमलता ने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं कि आज AAP के साथ जुड़ी हूं।वहीं रमेश पहलवान ने कहा कि मेरी आज घर वापसी हो रही है। मैं समझता हूं कि मैं दोबारा से सही जगह आया हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की दिल की धड़कन अरविंद केजरीवाल हैं।