Blog

जान लीजिए छठी मैया के प्रिय फल,इन 9 फलों के बिना अधूरी होती है छठ पूजा

जान लीजिए छठी मैया के प्रिय फल,इन 9 फलों के बिना अधूरी होती है छठ पूजा
  • PublishedOctober 26, 2025

छठ का महापर्व चल रहा है ये महापर्व भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित है. छठ सूर्य उपासना और मातृत्व शक्ति के सम्मान का प्रतीक माना जाता है. छठ के महापर्व में शनिवार को नहाय-खाय की रस्म हो चुकी है. आज खरना है. कल डूबते और परसों उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस व्रत में अर्पित किए जाने वाले फल और प्रसाद का विशेष महत्व माना जाता है।मान्यता है कि कुछ विशेष फल छठ मैया को बहुत प्रिय हैं. यही नहीं इन फलों के बिना छठ की पूजा पूरी नहीं मानी जाती. ऐसे में आइए जानते हैं इन फलों के बारे में, जिनको छठ पूजा का अभिन्न हिस्सा माना जाता है.सुथनीसुथनी बहुत शुद्ध और पवित्र फल होता है. ये फल छठ मैया और सूर्यदेव दोनों को बहुत प्रिय है. छठ की पूजा में अगर सुथनी चढ़ाई जाती है, तो दीर्घायु, समृद्धि और मानसिक शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.सुपारीहर शुभ कार्य की तरह छठ पूजा में भी सुपारी उपयोग की जाती है. यह मंगल, समर्पण और स्थिरता का प्रतीक मानी जाती है. छठ की पूजा में सुपारी चढ़ाने से जीवन में शुभता और परिवार में सौहार्द्र बना रहता है.मिश्रीकंदछठ मैया की पूजा में मिश्रीकंद का एक विशेष स्थान है. यह फल जीवन में मधुरता और सकारात्मकता का प्रतीक है. अपने मीठे स्वाद और पौष्टिक गुण की वजह से फल प्रसाद का अहम हिस्सा है.

शकरकंदछठ की पूजा में शकरकंद भी रहता है. मान्यता है कि शकरकंद चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं, जिससे घर में स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है. बिहार में इसे अल्हुआ भी कहा जाता है.सिंघाड़ाछठ पूजा की टोकरी में सिंघाड़ा रखना शुभ माना जाता है. इसे खाने से शरीर को उर्जा और ताजगी मिलती है. सिंघाड़ा जल में उगने वाला फल है.नारियलछठ की पूजा में नारियल चढ़ता है. मान्यता है कि छठी मैया को अगर नारियल चढ़ाया जाता है, तो सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं और घर में धन-धान्य बढ़ता है.केलाकेला सबसे पवित्र फलों में गिना जाता. धर्म शास्त्रों मे बताया गया कि केले में भगवान विष्ण वास करते हैं. छठ मैया की पूजा में केला शामिल किया जाता है, तो घर में समृद्धि और संतान सुख बना रहता है.गन्नागन्ने का छठ महापर्व में विशेष महत्व है. छठ पूजा के दौरान गन्ने का मंडप बनाकर उसके नीचे दीप जलाया जाता है. यह कोसी भरने की रस्म का भाग है. गन्ना सुख, शांति का प्रतीक है.डाभ नींबूडाभ नींबू छठ मैया का सबसे प्रिय फल है. माता जाता है कि यह एक सत्य फल है, इसलिए छठ मैया की पूजा में इसे चढ़ाना शुभ होता है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *