Blog

जान लीजिए क्या है पटना से दिल्ली तक का किराया?आज से चलेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

जान लीजिए क्या है पटना से दिल्ली तक का किराया?आज से चलेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • PublishedJuly 18, 2025

आप भी अगर ट्रेन में यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी. आज इन ट्रेनों का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हालांकि, शुक्रवार को यह उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी.इसके बाद 31 जुलाई से इसका नियमित परिचाल शुरू होगा. ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 31 जुलाई से रोजाना चलेगी. वहीं, नई दिल्ली से इसका नियमित परिचालन 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा.पटना जंक्शन से आरा तक किया गया. यह ट्रेन पटना के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से दोपहर 2:30 बजे खुली और दानापुर रुकते हुए आरा दोपहर 3:35 बजे पहुंच गई. वापसी में इस ट्रेन को ट्रायल के तौर पर शाम 4:10 बजे आरा स्टेशन से रवाना किया गया और 5:35 बजे पटना जंक्शन आई. रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है. ट्रेन 65 मिनट में पटना से आरा पहुंची. इस दौरान ट्रेन की स्पीड कहीं 45, कहीं 70 तो कहीं अधिकतम 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दर्ज की गई.पटना से नई दिल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन की बुकिंग गुरुवार से शुरू कर दी गई. दोपहर में जैसे ही सर्वर खुला तेजी से बुकिंग शुरू हो गई. इस ट्रेन में कुल 559 स्लीपर के बर्थ हैं.

पटना से दिल्ली के लिए इस किराया 560 रुपये है. वहीं पटना जंक्शन से आरा 165, बक्सर 165, डीडीयू 190, सुबेदारगंज 270, गोविंदपुरी 380, गाजियाबाद का 555 रुपये किराया रखा गया है. ट्रेन में कुल 22 कोच हैं. यह ट्रेन पूरी तरह गैर वातानुकूलित है. इसके आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन है, जो पुश-पुल तकनीक से ट्रेन की स्पीड को बढ़ाएंगे.गाड़ी संख्या 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 31 जुलाई से रोजाना शाम 07:45 बजे खुलकर 8 बजे पटना जंक्शन, 08:23 बजे दानापुर, 08:54 बजे आरा, 089:38 बजे बक्सर, 11:35 बजे डीडीयू, 2 बजे सूबेदारगंज, सुबह 4:25 बजे गोविंदपुरी, दोपहर 12:23 बजे गाजियाबाद रुकते हुए अगले दिन दोपहर में 01:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 1 अगस्त से नियमित नई दिल्ली से रात 07:10 बजे खुलेगी और संबंधित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:50 बजे पटना जंक्शन और 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *