Blog

DIG के घर में मिला कुबेर का खजाना,घर में लगा दी थी नोटों की पेड़

DIG के घर में मिला कुबेर का खजाना,घर में लगा दी थी नोटों की पेड़
  • PublishedOctober 17, 2025

पंजाब का पुलिस अधिकारी हरचरण भुल्लर तो धन कुबेर निकला. 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार रोपड़ के DIG भुल्लर और उसके सहयोगियों के पास से इतने नोट मिले हैं कि देखकर किसी की भी आंखें फटी रह जाएं. इतना रुपया-पैसा और इतना सोना और लग्जरी गाड़ियां, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. सूटकेस खुलते ही मानो जैसे नोटों की बरसात होने लगी.पुलिस अधिकारी के ठिकानों से 5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना समेत मर्सिडीज-ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबी मिली हैं. DIG के ठिकानों से इतना कैश मिला है, जिसे आसानी से गिना भी नहीं जा सकता. भुल्लर के पास इतना कैश था, जिसे उसने ट्रॉली बैग और अटैची में भरकर रखा था.जैसे ही भुल्लर के ठिकानों पर नोटों से भरे ये बैग खोले गए, सीबीआई भी हैरान रह गई. सूटकेस में 500 रुपये के नोटों की न जाने कितनी गड्डियां भरी हई थीं. हर बैग से नोटों की गड्डियां मिली हैं.

वहीं सोने के जेबरात की भी उसके पास कोई कमी नहीं थी. भारी-भारी हार, कंगन, अंगूठियां और चेन समेत बड़ी संख्या में ज्वैलरी उससे पास से पाए गए हैं. सीबीआई ने उसके ठिकाने से मिले नोटों को एक जगह पर बिछा दिया. रोपड़ के DIG हरचरण भुल्लर को CBI ने गुरुवार को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनके ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर करोड़ो कैश, सोना-चांदी के जेवरात, कई फ्लैट और जमीन के कागजात, मर्सिडीज-ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबियां, 40 लीटर आयातित शराब, आग्नेयास्त्र, एक डबल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक एयरगन सहित गोला-बारूद बरामद किया.फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक कबाड़ कारोबारी की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भुल्लर को उसके मोहाली दफ्तर से गिरफ्तार किया गया था. कारोबारी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर उसके खिलाफ 2023 की FIR को खत्म करने के लिए रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया था. भुल्लर के साथ ही किरशानु नामक एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से सीबीआई को 21 लाख रुपये मिले थे।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *