Blog

चलो चले तेजस्वी के साथ,पटना में लगे पोस्टर ने बढ़ाई राजनीतिक तापमान

चलो चले तेजस्वी के साथ,पटना में लगे पोस्टर ने बढ़ाई राजनीतिक तापमान
  • PublishedNovember 9, 2024

पटना की सड़कों पर एक बार फिर से कई पोस्टर लगाए गए हैं. दरअसल आज बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बर्थडे है, वो 35 वर्ष के हो गए हैं. इस मौके पर राजधानी पटना समेत उनके आवास के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ने बैनर पोस्टर लगाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।इस पोस्ट के माध्यम से आरजेडी के कार्यकर्ता और नेता ने तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री भी बताया है. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के बधाई वाले पोस्टर में कई बातें लिखी गई हैं. पोस्टर में ‘सिर्फ वादा नहीं मजबूत इरादा चलो चले तेजस्वी के साथ’ लिखा है।

आगे नई सोच नया बिहार 2025 में तेजस्वी सरकार जैसे नारों के साथ तेजस्वी यादव को बधाई दी गई है. वहीं एक अन्य पोस्टर की बात करें तो उसे पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार में नौकरी और रोजगार का उजाला बिखरने वाले तेजस्वी सूरज को जन्मदिन की बधाई।बता दें आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है, वहीं बिहार में उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले तेजस्वी यादव के जन्मदिन के पोस्टर के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ने बिहार के जनता को साधने की पूरी कोशिश की है. तेजस्वी यादव का जो विजन है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *