Blog

कई जिलों में हल्की वर्षा का अनुमान,बिहार में आज से बदला मौसम का मिजाज

कई जिलों में हल्की वर्षा का अनुमान,बिहार में आज से बदला मौसम का मिजाज
  • PublishedAugust 26, 2025

बिहार में मंगलवार से मॉनसून की स्थिति एक बार फिर कमजोर होती दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक राज्य के किसी भी जिले में सक्रिय रूप से या अधिक वर्षा की संभावना नहीं है. हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा कुछ कुछ जिलों में दर्ज हो सकती है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में धूप निकलने के साथ तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.आज मंगलवार को भी राज्य के किसी भी जिले में अधिक वर्षा या भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि राज्य के 20 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना बन रही है.

इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, बक्सर, भभुआ, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद ,गयाजी,अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, पटना, पूर्णिया, कटिहार ,अररिया, सुपौल और किशनगंज जिला शामिल है.इन जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा तो कहीं कहीं बहुत हल्की या बूंदाबांदी हो सकती है. इनमें कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने तथा तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे चलने का पूर्वानुमान है. इन सभी जिलों में भी वर्षा के साथ-साथ धूप निकलने और तापमान में भी वृद्धि रहने का पूर्वानुमान है.हालांकि मॉनसून की कमजोरी बीते सोमवार की दोपहर से दिखने लगी. सोमवार को 12 बजे दिन के पहले राजधानी पटना सहित कई जिलों में वर्षा दर्ज हुई लेकिन उसके बाद बारिश में कमी आ गई. 12 बजे के पहले जो रिकॉर्ड दर्ज किए उसमें सबसे अधिक गयाजी में 69.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज हुई. जबकि पटना जिले के नौबतपुर में 60 ,दानापुर 49.4, फुलवारी शरीफ 42.4, पटना शहरी क्षेत्र में 37.9, बिहटा 33.8, मनेर 33.4, मसौढ़ी 32.8 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई.इसके अलावा सारण 53.4, भोजपुर 51.2, सिवान 41, नवादा 35.2अररिया 34.6, बक्सर 34.6 ,औरंगाबाद 33.5 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज हुई. हालांकि सोमवार को शाम 8 बजे के बाद भी औरंगाबाद, गयाजी, अरवल, जहानाबाद और नवादा जिले में वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.सोमवार को तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं रहे. सबसे अधिक तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस बाल्मीकि नगर में दर्ज किया गया तो राजधानी पटना में 32.01 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं अधिकांश जिलों में 31 से 32 डिग्री के बीच तापमान रहा. आज मंगलवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *