ओडिशा का तीर्थ नगर पुरी आज शुक्रवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है. हजारों श्रद्धालु इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए वहां पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इस रथयात्रा के दौरान, भक्त भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा तीन देवताओं के भव्य रथों को खींचते है. बता दें, तीनों देवता गुंडिचा मंदिर में एक सप्ताह बिताते हैं, जिसके बाद वे यहां जगन्नाथ मंदिर में वापस आते हैं।जानकारी के मुताबिक रथयात्रा शाम 4 बजे शुरू होगी. उससे पहले सुबह से ही विधि-विधान से पूजा की शुरुआत हो चुकी है।हर बार की तरह इस बार भी जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 में भारी भीड़ उमड़ी है. इस रथयात्रा 2025 को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से यहां पुरी आते हैं और त्रिदेवों के दर्शन करते हैं.

देवता साल में एक बार जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर भक्तों से मिलने के लिए 12वीं सदी के मंदिर से बाहर आते हैं. यह रथयात्रा 27 जून से शुरू हो रहा है और इसका समापन 8 जुलाई को होगा।भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है. अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक रथ यात्रा समारोह के लिए लगभग 10,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है, वहीं, निगरानी के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर 250 से अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-सक्षम कैमरे भी लगाए गए हैं. उत्सव के लिए तैनात 10,000 सुरक्षा कर्मियों में ओडिशा पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की आठ कंपनियां भी शामिल हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि इस वर्ष रथ यात्रा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आयोजित की जा रही है, इसलिए विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गई है।ओडिशा के डीजीपी वाई बी खुरानिया ने सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप देने के बाद बताया कि पुरी में पहली बार एक एकीकृत कमान और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. उत्तरा चक और पुरी शहर के बीच और पुरी और कोणार्क के बीच मार्ग पर लगभग 275 एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि एआई-संचालित निगरानी प्रणाली यातायात की गतिविधियों, भीड़ की बढ़ती संख्या पर नजर रखेगी और सुरक्षा कर्मियों को तुरंत निर्णय लेने और आपात स्थितियों का सामना करने में मदद करेगी. डीजीपी ने कहा कि प्रमुख स्थानों पर उप-नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।वहीं, गुजरात में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हैं. यहां आज शुक्रवार को 148वीं रथयात्रा का आयोजन हो रहा है. यहां सुरक्षा-व्यवस्था के लिए करीब 24 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेंद्र पटेल ने सुबह-सुबह सोने की झाड़ू से सफाई की. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भी मंगला आरती में शामिल हुए।