Blog

प्रशांत किशोर के विरोध में उतरे कई नेता,जन सुराज की खोल दी पोल

प्रशांत किशोर के विरोध में उतरे कई नेता,जन सुराज की खोल दी पोल
  • PublishedOctober 14, 2025

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की ओर से घोषित प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट सामने आते ही समस्तीपुर जिले के वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर पर पैसा लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर टिकट नहीं देने का आरोप लगाते हुए नाराज कार्यकर्ता ने वारिसनगर विधानसभा कार्यालय पर लगे बैनर पोस्टर को फाड़ दिया। इतना ही नहीं, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का पुतला दहन कर जमकर हंगामा किया।’कार्यकर्ताओं ने ‘प्रशांत किशोर चोर है’ के नारे लगाए और उन पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा, ”प्रशांत किशोर की सरकार जिंदगी में कभी नहीं बन सकती। प्रशांत किशोर उगने से पहले ही डूब गए।

वह अब जिंदगी में कभी उग नहीं सकते वह डूबे ही रहेंगे।”इसके अलावा उज्जवलपुर विधानसभा क्षेत्र में भी टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने जन सुराज पार्टी के बैनर पोस्टर फाड़े और आगजनी भी की। यहां भी प्रशांत किशोर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। टिकट बेचने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशांत किशोर पैसों के लिए यह सब कर रहे हैं।बता दें कि जन सुराज पार्टी की ओर से अब तक 116 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है। पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की गई थी। जिसमें 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ था। उस वक्त भी प्रशांत किशोर पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगा था।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *