Blog

मेट्रो का आज से इतना बढ़ गया किराया,सफर करना हुआ महंगा!

मेट्रो का आज से इतना बढ़ गया किराया,सफर करना हुआ महंगा!
  • PublishedAugust 25, 2025

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. डीएमआरसी ने मेट्रो के किराए को बढ़ाने का ऐलान किया है. आज यानी 25 अगस्त 2025 से किराए बढ़ रहे हैं. यात्रा की दूरी के आधार पर1 से 4 रुपये तक का किराया बढ़ाया गया है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए टिकट के दाम 5 रुपये तक बढ़ गए हैं।DMRC ने एक्स पर पोस्ट करते हुए खुद इसके बारे में जानकारी दी और कहा इसे मिनिमल इंक्रीज के तौर पर लागू किया गया है. मलतब कि बहुत मामूली किराया बढ़ाया है. किराए आज से ही बढ़ गए हैं और यह दूरी के हिसाब से बढ़े हैं।DMRC ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए को दूरी के हिसाब से बढ़ाया गया है. सामान्य दिनों में 0 से 2 किलोमीटर की दूरी तक का किराया 10 रुपये से बढ़कर अब 11 रुपये हो गया है. 2 से 5 किलोमीटर की दूरी का किराया भी एक रुपये बढ़ा है.

इसके अलावा 5 से 12 किलोमीटर की दूरी के बीच सफर करने पर अब यात्रियों को 30 के बजाय 32 रुपये देने होंगे. 12-21 किलोमीटर के लिए किराया 40 से बढ़कर 43 रुपये हो गया है. 21-32 किलोमीटर की यात्रा 54 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 64 रुपये किराया लगाया जाएगा. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी इसी तरह टिकट के दाम में बदलाव किया गया है. इस लाइन पर 1 रुपये से लेकर 5 रुपये तक ही बढ़ोतरी की गई है.वहीं,संडे और हॉलिडे के दिन लगने वाले किराए में भी संशोधन किया गया है. डीएमआरसी ने उसे भी दूरी के हिसाब से बढ़ाया है. इसमें भी अधिकतम किराया 54 रुपये हो गया है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *