Blog

कई राज्यों में मॉनसून हुआ हावी,जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम?

कई राज्यों में मॉनसून हुआ हावी,जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम?
  • PublishedJune 26, 2025

देश के अलग-अलग राज्यों में आसमानी आफत का कहर देखने को मिल रहा है। आज मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात और महाराष्ट्र के लिए अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने यहां तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, बिहार और झारखंड में भी बारिश होने के आसार हैं जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।मैदानी इलाकों में मॉनसून खूब परेशान कर रहा है और सबसे ज्यादा परेशानी गुजरात में हो रही है जहां राज्य के 26 जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं। अलर्ट जारी है तो सबसे बुरे हाल सूरत के हैं। सूरत में गांव के गांव जलमग्न हो गए हैं। बल्लेश्वर गांव, जो बत्तीस गंगा खाडी के किनारे बसा हुआ है।

यहां लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया जिस वजह से चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है।26 जून को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं- कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है।राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून से कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 26 जून के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। आज 11 जिलों में अति भारी बारिश और 12 जिलों में भारी बारिश की बड़ी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में अति भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, पाली और श्री गंगानगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने के आसार है। आज बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर भी बौछारें पड़ने की संभावना है।देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसे लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। विभाग के मुताबिक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है तो पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी तेज बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है यानि पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी फिलहाल बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।केरल में भी जमकर बारिश हो रही है। केरल के वायनाड में बादल फटने से हाहाकार मच गया। जिले के मुंडक्कई और चूरलमाला में बाढ़ और लैंडस्लाइड के हालात बन गए। चूरलमाला नदी उफान पर है। नदी के दोनों किनारों पर जमा की गई मिट्टी बह गई जिससे सड़कों समेत आसपास के इलाकों में पानी भर गया।जम्मू के भी हाल बेहाल हैं। जम्मू में तवी नदी की तस्वीरें डराने वाली हैं जहां एक शख्स पानी के तेज बहाव के बीच फंस गया। शख्स अपने साथियों के साथ रेत उठाने के लिए नदी गया था तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा और देखते ही देखते वो पानी के तेज धार के बीच फंस गया। हालांकि गनीमत रही कि मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने सीढ़ी के सहारे शख्स का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित बचा लिया गया।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *