Blog

महाकुंभ को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दिया बड़ा बयान,कहा-कुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं

महाकुंभ को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दिया बड़ा बयान,कहा-कुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं
  • PublishedJanuary 10, 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू होने में अब बहुत कम समय बाकी रह गया है। बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और इसका समापन 26 फरवरी की तारीख को होगा। हालांकि, तैयारियों के बीच महाकुंभ को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला भी जारी है। अब आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। चंद्रशेखर ने कहा है कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं।दरअसल, सांसद चन्द्रशेखर आजाद गुरुवार को अपने ऊपर हुए हमले के मामले में पेश होने सहारनपुर की अदालत आए थे।

चन्द्रशेखर ने इस दौरान कहा कि उनकी आजाद समाज पार्टी उन गरीबों और कमजोरों की लड़ाई लड़ रही है जिन्हें हजारों साल से धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया है।संवाददाताओं से बात करते हुए सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा- “कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए। लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है? हालांकि, चन्द्रशेखर आजाद ने अपने इस बयान पर विस्तार से बात नहीं की है। चंद्रशेखर ने आगे ये भी कहा कि वर्तमान समय में भी मीडिया, पुलिस प्रशासन और न्यायपालिका कमजोर तबके के खिलाफ खड़ी नजर आती है।कानून व्यवस्था पर भी निशानासांसद चन्द्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा है। चन्द्रशेखर ने कहा- “उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत खराब है। यहां जंगल राज है। मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। वह जो चाहते हैं, करते हैं। यहां कब किसकी जान चली जाए, पता नहीं। मुझे भी जान से मारने की कोशिश की गई।”

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *