एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन!

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे हैं. हाई कोर्ट में आज (बुधवार) ही मामले की सुनवाई होगी. जस्टिस अनिल कुमार चौधरी के कोर्ट में सुनवाई होगी. एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया था.ये आदेश ईडी के आठ समन की अवहेलना मामले में दिया गया था. व्यक्तिगत पेशी से छूट वाली हेमंत सोरेन की अपील खारिज हो चुकी है. यह पूरा मामला जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है. मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर ED के द्वारा हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 10 बार समन जारी किया गया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने आठ समन भेजने के बावजूद उनके उपस्थित नहीं होने को समन की अवहेलना माना था. इसके बाद उनके खिलाफ 19 फरवरी को सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया गया था.सोरेन की ओर से व्यक्तिगत पेशी से छूट का आग्रह करते हुए याचिका भी दायर की गई थी, लेकिन एमपी- एमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 4 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था.हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिलीं जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटें मिलीं. कैबिनेट की पहली बैठक में 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया गया है.झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी नियमित अध्यक्ष चुने जाने तक प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) के रूप में कार्यवाही का संचालन करेंगे।

Exit mobile version