Blog

मुकेश साहनी बनेंगे पवन सिंह के लिए खेवनहार,ज्योति सिंह को देंगे टिकट!

मुकेश साहनी बनेंगे पवन सिंह के लिए खेवनहार,ज्योति सिंह को देंगे टिकट!
  • PublishedJuly 5, 2025

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार के रूप में जाने जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बहुत जल्द अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकती हैं. जानकारी के अनुसार ज्योति सिंह महागठबंधन में शामिल हो सकती हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्योति सिंह बहुत जल्द महागठबंधन के अहम घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो सकती हैं. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों की मानें तो ज्योति सिंह आगामी चंद दिनों में ही वीआईपी में शामिल हो सकती हैं.सूत्रों ने यह भी जानकारी दी थी कि ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी को पेश कर सकती हैं.

हालांकि काराकाट के अलावा दो अन्य विधानसभा सीटों पर भी उनकी नजर है. बता दें कि पिछले कुछ वक्त से ज्योति सिंह के बारे में यह खबर आ रही थी कि वह बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक दावेदारी को पेश कर सकती हैं.कई बार ज्योति सिंह ने भी चुनावी मैदान में उतरने की अपनी इस भावना को उजागर भी किया था. मिली जानकारी के अनुसार ज्योति सिंह निजी कार्य से फिलहाल बिहार के बाहर हैं. बिहार आने के बाद वह कुछ बड़ी घोषणा कर सकती हैं.बता दें कि ज्योति सिंह के पति पवन सिंह ने बीते लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी को पेश किया था. तब पवन सिंह के इस लोकसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश करने के बाद काराकाट की गिनती राज्य के हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में होने लगी थी. इसी सीट से राष्ट्रीय लोक माेर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी. हालांकि तब न तो पवन सिंह और न ही उपेंद्र कुशवाहा को इस लोकसभा सीट से सफलता मिली थी।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *