Blog

पूरी तरह से घिर गई NDA सांसद वीणा देवी,तेजस्वी ने खोल दिया पोल

पूरी तरह से घिर गई NDA सांसद वीणा देवी,तेजस्वी ने खोल दिया पोल
  • PublishedAugust 14, 2025

RJD नेता तेजस्वी यादव SIR को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे किए जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के बाद अब तेजस्वी यादव ने NDA सांसद वीणा देवी से संबंधित एक अन्य दावा किया है. उन्होने कहा कि वीणा देवी के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर है और सांसद के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट हैं.बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव ने किसी विपक्षी नेता पर वोट धांधली को लेकर आरोप लगाया है. इससे पहले भी तेजस्वी यादव बीजेपी नेता और मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर दो-दो EPIC नंबर होने का आरोप लगा चुके हैं.तेजस्वी यादव ने NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि वीणा देवी जो वैशाली से NDA की सांसद है, इनके पास दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है. उन्होंने दावा किया कि दोनों EPIC कार्ड में वीणा देवी की अलग-अलग उम्र मेंशन है और उन्होंने SIR में दो गणना फार्म भी भरे हैं. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए और वीणा देवी ने खुद भी साइन किए.आरजेडी नेता ने चुनाव आयोग के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि कहा कि आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग-अलग EPIC कार्ड के साथ, दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,दो अलग-अलग उम्र के साथ इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए?हाल ही में तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि निर्मला देवी के पास एक नहीं बल्कि दो-दो EPIC नंबर हैं.

उन्होंने दावा किया कि निर्मला देवी की अलग-अलग बूथ पर अलग-अलग उम्र है. 153 नंबर बूथ पर 48 साल और 257 नंबर बूथ पर 45 साल उम्र है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया था कि निर्मला देवी के दो देवर है, जिनके पास भी दो-दो EPIC नंबर है.बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दो जगह नाम आने के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी के करीबी उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा अलग-अलग जिलों के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग मतदाता हैं. आरजेडी नेता ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता आयोग से पारदर्शिता और निष्पक्षता की उम्मीद करती है, लेकिन यहां फर्जीवाड़ा चलता है. हालांकि विजय सिन्हा ने उन पर लगे आरोपों की सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक प्रशासनिक गलती है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *