किसानों और केंद्र सरकार के साथ 19 मार्च को होगी अगली बैठक,बीते दिन की मीटिंग में नहीं बन पाई बात

चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कल देर शाम को बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी भी किसान नेताओं के साथ हो रही इस मीटिंग में मौजूद रहे। उम्मीद की जा रही थी कि इस मीटिंग में किसान संगठनों की सरकार के साथ सहमति बन जाएगी। हालांकि अब किसान संगठनों की केंद्र के साथ अगली बैठक 19 मार्च को होगी। पिछली मीटिंग भी चंडीगढ़ में हुई थी, जिसके बाद किसान नेता डल्लेवाल ने कहा था कि अच्छी मीटिंग हुई है और इस मीटिंग का उन्हें भी बेसब्री से इंतजार था।बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र के बीच शनिवार शाम को बैठक हुई।

इसमें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों पर चर्चा हुई। केंद्रीय टीम और किसान नेताओं के बीच यह बैठक चंडीगढ़ के महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित की गई। इससे पहले 14 फरवरी को हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा था कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 फरवरी को प्रदर्शनकारी किसानों के साथ होने वाली बैठक के लिए केंद्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

Exit mobile version