Blog

नीतीश कुमार ने बरकरार रखा लव-कुश का समीकरण,जानिए किसे मिला सबसे अधिक टिकट

नीतीश कुमार ने बरकरार रखा लव-कुश का समीकरण,जानिए किसे मिला सबसे अधिक टिकट
  • PublishedOctober 16, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने 101 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है। 15 अक्तूबर को पहली सूची में 57 और 16 अक्तूबर को दूसरी सूची में 44 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। जातीय जनगणना कराने वाले सीएम नीतीश कुमार ने उम्मीदवारों के चयन में सामाजिक समीकरण को पूरी तरह ध्यान में रखा है। जनता दल यूनाईटेड ने इस बार पिछले और अतिपिछड़े समाज से कुल 59 लोगों को टिकट दिया है। वहीं अगड़ी जातियों में सबसे अधिक टिकट राजपूत समाज के लोगों को दिया है। इसमें सीएम नीतीश कुमार के करीबी आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सुमित सिंह का नाम भी शामिल है।

जदयू की प्रत्याशियों की सूची में इस बार पिछड़े वर्ग से 37, अतिपिछड़ा 22, सामान्य से 22, अनुसूचित जाति से 15, अल्पसंख्यक से चार, अनुसूचित जनजाति से एक प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं कुल 101 प्रत्याशियों में 13 महिला भी हैं। जदयू ने सबसे अधिक कुशवाहा समाज के 13 प्रत्याशी, कुर्मी समाज के 12 प्रत्याशी, राजपूत समाज के 10 प्रत्याशी भूमिहार समाज के 9 प्रत्याशी, यादव और धानुक समाज के आठ प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *