नीतीश कुमार ने ली शपथ,सम्राट और विजय सिन्हा ने भी लिया डिप्टी सीएम पद की शपथ
नीतीश कुमार ने आज दसवीं बार बिहार के सीएम के पद की शपथ ले ली है। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश ने सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं के शामिल हुए हैं।

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “यह भारत की सदी है और इस दिशा में बिहार अहम भूमिका निभाएगा। एनडीए सभी चुनावों में जीत हासिल कर रहा है और यह सिलसिला जारी रहेगा। नीतीश कुमार अभी सीएम हैं। उनके पास बहुत अच्छा अनुभव है। अब भविष्य में बिहार भी विकास करेगा। यह भारत की सदी है और इस दिशा में बिहार अहम भूमिका निभाएगा।”