Blog

11:30 बजे से शुरू होगा शपथ ग्रहण,10वीं बार मुख्यमंत्री पद संभालेंगे नीतीश कुमार

11:30 बजे से शुरू होगा शपथ ग्रहण,10वीं बार मुख्यमंत्री पद संभालेंगे नीतीश कुमार
  • PublishedNovember 20, 2025

आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज गांधी मैदान में अपनी रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ लेने वाले हैं, और उनके साथ करीब 20 मंत्रियों का नया मंत्रिमंडल भी गठित होगा। जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर अंतिम दौर की चर्चाओं में तेजी आ गई है. नेता विजेंद्र यादव को मंत्री पद की शपथ लेने का फोन आ चुका है, और वे आज ही शपथ ग्रहण करेंगे। इसी तरह, विजय कुमार चौधरी को भी फोन आया है, श्रवण कुमार को भी शपथ का न्योता मिल चुका है, जबकि जमा खान को भी मंत्रिमंडल में शामिल होने का फोन आ गया है. ये सभी नेता आज 11:30 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे.असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे।पटना के गांधी मैदान के बाहर नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और LJP(R) प्रमुख चिराग पासवान और अन्य NDA नेताओं के पोस्टर लगाए गए है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *