Blog

डबल डेकर फ्लाईओवर से अब पटनावासियों को मिली जाम से निजात,सीएम नीतीश ने आज कर दिया जनता के हवाले

डबल डेकर फ्लाईओवर से अब पटनावासियों को मिली जाम से निजात,सीएम नीतीश ने आज कर दिया जनता के हवाले
  • PublishedJune 11, 2025

अब पटना के लोग महानगरों की तरह है डबल डेकर फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ियों से फराटे भरेंगे. बिहार को डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात मिल गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के अशोक राजपथ पर बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है।इस उद्घाटन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया. घूम-घूमकर पुल के चारों तरफ के नजारों को भी देखा।पटना से सबसे पॉश इलाकों में से एक अशोक राजपथ के लोगों के लिए ये फ्लाईओवर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.

इसके निर्माण हो जाने से गांधी मैदान, एनआईटी, कृष्णा घाट, बीएन कॉलेज, सिविल कोर्ट, पीरबहोर, पटना मार्केट, गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं रोड, खजांची रोड, महेंद्रू, गोकलपुर, भिखना पहाड़ी, रमना रोड, एनआईटी, पटना विश्वविद्यालय और गुलबी घाट आने जाने वालों को काफी सहूलियत हो गई है।बता दें कि तीन साल पहले सितंबर 2021 में इस डबल डेकर का शिलान्यास किया गया था. डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 18 सितंबर 2020 को कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी थी. 2025 मार्च में इसके उद्घाटन का तय समय था, हालांकि तीन महीने की देरी से इसका उद्घाटन हुआ है. तीन साल पहले इसका शिलान्यास किया गया था।2.2 किलोमीटर लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया है. इस पथ को दो स्तर में बनाया गया है. इसका पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक का होगा. जबकि दूसरा स्तर 2.2 किमी लंबा होगा, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक जाएगा. दोनों स्तरों पर 8.5 मीटर चौड़ी कैरिजवे होगी, जो एकतरफा यातायात के लिए डिजाइन की गई है।डबल डेकर पुल बन जाने के बाद से अब अशोक राजपथ में जगह का नया पता भी हो जाएगा, जिस तरीके से डबल डेकर के पिलर बनाया गया है वहां अब वह लैंडमार्क हो जाएगा. जैसे पिलर नंबर तीन पर बीएन कॉलेज है. सेंट जोसेफ स्कूल पिलर नंबर 11, पटना व्यवहार न्यायालय पिलर नंबर 17, सब्जी बाग पिलर नंबर 19, बांकीपुर प्रधान डाकघर पिलर नंबर 20, पटना डेंटल कॉलेज पिलर नंबर 21, पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट पिलर नंबर 24, अंजुमन इस्लामिया हाल पिलर नंबर 27, मखनिया कुआं पिलर नंबर 39, PMCH का वर्तमान एंट्री गेट पिलर नंबर 40, खुदा बख्श लाइब्रेरी पिलर नंबर 45, राजकीय उर्दू पुस्तकालय पिलर नंबर 46, कालीघाट दरभंगा हाउस पिलर नंबर 49, पटना कॉलेज पिलर नंबर 55, पटना विश्वविद्यालय पिलर नंबर 58, कृष्ण घाट पिलर नंबर 64 है. इस तरीके अब अशोक राजपथ नया लैंडमार्क भी तैयार हो गया है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *