दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर सामने आ रहे रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पोस्ट के जरिए कटाक्ष किया है. लिखा है- ‘और लड़ो आपस में’. उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ ही एक जीआईएफ भी साझा किया है. इस जीआईएफ में साधु रौद्र रूप में नजर आ रहा है. इसके साथ जीआईएफ के नीचे एक टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि ‘और लड़ो आपस में. समाप्त कर दो एक दूसरे को.’ सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी चर्चा में है।

शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कहा, “27 साल बाद इतिहास बनने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने सिर्फ वादे किए लेकिन कुछ नहीं किया. यही कारण है कि आतिशी हार रही हैं, रमेश बिधूड़ी जीत रहे हैं, नई दिल्ली में परवेश वर्मा जीत रहे हैं, अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं, मनीष सिसोदिया हार रहे हैं… लोगों ने फैसला कर लिया है कि वे बदलाव चाहते हैं, वे प्रधानमंत्री मोदी और विकास चाहते हैं.”भाजपा नेता गौरव भाटिया ने रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त पर कहा, “हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं. लोगों ने स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि वे डबल इंजन सरकार चाहते हैं…लोगों ने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की आंखें खोलने का काम किया है. EVM, पुलिस, चुनाव आयोग को दोष देने वाली इस नकारात्मक राजनीति का अंत होगा…हमें उम्मीद है कि भाजपा की जीत होगोी और भाजपा लोगों की सेवा के लिए तैयार है.”