Blog

महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर पैदा किए गए,राहुल गांधी का बड़ा आरोप

महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर पैदा किए गए,राहुल गांधी का बड़ा आरोप
  • PublishedAugust 17, 2025

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार से ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी। इस यात्रा के लिए राहुल गांधी सासाराम पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि इस मंच पर कांग्रेस के साथ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महागठबंधन के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इससे यात्रा की शुरुआत महागठबंधन की एकजुट ताकत के बड़े प्रदर्शन में तब्दील हो गई।राहुल गांधी ने कहा-जब हमने जांच की, सभी रिकॉर्ड निकाले गए, तो हमें पता चला कि कर्नाटक में एक विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट चुराए गए थे और इन वोटों के कारण, भाजपा ने कर्नाटक में लोकसभा सीट जीती।

राहुल गांधी ने सासाराम में अपने संबोधन में कहा कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए। एक करोड़ वोटर का फर्क था। जहां भी नए वोटर आए, बीजेपी का गठबंधन जीता। हमें जितने वोट लोकसभा में मिले उतने ही विधानसभा में भी मिले।जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा, तो चुनाव आयोग ने हमसे हलफनामा मांगा। भाजपा के लोगों से हलफनामा नहीं मांगा जाता है। यह उनका(चुनाव आयोग) डेटा है, उनके आंकड़े हैं लेकिन वे मुझसे हलफनामा मांग रहे हैं। हमने उनसे सीसीटीवी फुटेज मांगी लेकिन उन्होंने मना कर दिया।”सासाराम में वोट अधिकार रैली में शामिल हो रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग पिछले कई महीनों से कह रहा है कि वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है। जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी कह रहे हैं कि गड़बड़ी है और आप जांच कीजिए, जब चुनाव आयोग को पता चला कि जांच हो रही है और गड़बड़ियां पाई जाएंगी, तब उन्होंने कहा कि SIR गड़बड़ियों को रोकने के लिए किया गया है। अब आज अचानक चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। इलेक्शन कमीशन को चुनाव लड़वाना छोड़कर खुद चुनाव लड़ना चाहिए।”

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *