Blog

दिल्ली में सिर्फ इन्हीं महिलाओं को मिलेगी 2500 रुपए,जान लीजिए क्या है पूरी मापदंड?

दिल्ली में सिर्फ इन्हीं महिलाओं को मिलेगी 2500 रुपए,जान लीजिए क्या है पूरी मापदंड?
  • PublishedMarch 6, 2025

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सत्ता में आने के बाद दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये का इंतजार है. 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ये पैसे मिलने की बात कही गई थी. आम आदमी पार्टी (आप) तो बाकायदा गिनती भी कर रही है. वो इस मुद्दे पर सरकार को टारगेट कर रही है और दिल्ली की जनता को याद दिला रही है कि 2500 रुपये मिलने में कितने दिन बाकी हैं. इस बीच, सरकार की इस योजना से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया कि किन महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे।अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जिन महिलाओं की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है और जो इनकम टैक्स नहीं देती हैं वो 2500 रुपये पाने के योग्य होंगी. अधिकारियों के मुताबिक, 18 से 60 साल तक की महिलाएं, जो सरकारी नौकरी में नहीं हैं और सरकार से अन्य कोई आर्थिक मदद नहीं पा रही हैं वो इस सरकारी योजना का लाभ पा सकेंगी।बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में महिलाओं से वादा किया था कि अगर वो सत्ता में आई तो हर महिला को 2500 रुपये देगी. कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ये योजना लागू होगी.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने अनुमान लगाया है कि इस योजना का लाभ 15 लाख से 20 लाख महिलाओं को होगा।एक अधिकारी ने कहा कि योजना की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. कैबिनेट नोट कल तक तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसे मंत्रिपरिषद की मंजूरी के लिए रखा जाएगा. यह योजना नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद द्वारा आयोजित पहली कैबिनेट बैठक में उठाए गए प्रस्तावों में से एक थी.सूत्रों के मुताबिक, आईटी विभाग द्वारा एक अलग सॉफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है जिसके माध्यम से पात्र महिलाओं की पहचान करने के लिए सभी फॉर्मों का सत्यापन किया जाएगा. महिलाओं की पहचान के लिए सरकार ने विभिन्न विभागों से डेटा मांगा है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *