Blog

विपक्षी दलों ने आज किया जोरदार हंगामा,लोकसभा और राज्यसभा हुआ स्थगित

विपक्षी दलों ने आज किया जोरदार हंगामा,लोकसभा और राज्यसभा हुआ स्थगित
  • PublishedAugust 8, 2025

संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को भी विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगति करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के लगभग 23 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने बिहार में SIR के मुद्दे पर आज भी विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, टीएमसी सांसदों ने भी अलग-अलग मुद्दे पर प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक के निधन की सूचना सदन को दी। सदन ने कुछ पल का मौन रखकर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद बिरला ने 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं जयंती होने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हम इस अवसर पर महात्मा गांधी और स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसके बाद जैसे ही उन्होंने प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। वे एसआईआर और चुनाव सुधार के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं जिसे सरकार खारिज कर चुकी है। हंगामे के बीच ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित कुछ मंत्रियों ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *