पाकिस्तान ने 16 से 23 जुलाई तक बंद की अपनी हवाई सीमा,भारत का सताने लगा डर

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है. भारत की संभावित एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान सतर्क नजर आ रहा है. यही वजह है कि उसने अपनी एयरस्पेस में एक हफ्ते के लिए नोटम जारी कर दिया है.पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, 16 से 23 जुलाई तक सेंट्रल सेक्टर की एयरस्पेस पूरी तरह बंद रहेगी. वहीं 22 और 23 जुलाई को दक्षिणी पाकिस्तान की हवाई सीमा भी बंद की गई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे मिलिट्री एक्सरसाइज या मिसाइल परीक्षण बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में चीनी कार्गो विमानों की पाकिस्तान में आवाजाही देखी गई थी.

इससे यह आशंका और मजबूत हो गई है कि चीन ने पाकिस्तान को नई सैन्य तकनीक, हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराए हैं.पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में और तनाव आ गया है. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन TRF की संलिप्तता ने भारत को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर किया. जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सीमापार आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस भारत के लिए बंद कर दी और सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं. दोनों देशों के बीच संवाद लगभग ठप है और सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं.पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है. यह संगठन लश्कर की ही एक छिपी हुई शाखा है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है. अमेरिका के विदेश विभाग ने TRF को ग्लोबल टेरर ऑर्गनाइजेशन घोषित कर इसकी संपत्तियां जब्त करने और अमेरिकी नागरिकों के साथ किसी भी लेनदेन पर रोक लगाने का फैसला किया है. यह कदम ऐसे समय आया है जब भारत TRF की भूमिका को लेकर लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सबूत देता रहा है. इससे पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव और बढ़ेगा।

Exit mobile version