पप्पू यादव ने गमछा ओढ़कर बीपीएससी के खिलाफ की नारेबाजी,कहा-BPSC का राम नाम सत्य होगा

बीपीएससी के खिलाफ रविवार को पप्पू यादव ने बिहार बंद रखा. पटना में जुलूस के दौरान पप्पू यादव ने पीतांबरी गमछा ओढ़कर बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि जो आया है, सब जाएगा. इस दौरान काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला।बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद किया गया. इससे पहले भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को पप्पू यादव ने बिहार बंद किया था लेकिन आयोग और सरकार की ओर से मांग पर कोई विचार नहीं किया गया.

पप्पू यादव ने कहा कि आए दिन कभी बीपीएससी, सिपाही भर्ती, मेडिकल आदि की परीक्षाओं में पेपर लीक जैसे धांधली हो रही है।13 दिसंबर को बिहार में बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा हुई थी. परीक्षा के दौरान पटना बापू केंद्र पर प्रश्न पत्र लेट से मिलने के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. इसके बाद आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से परीक्षा ली।

Exit mobile version