Blog

BPSC परीक्षा रद्द कराने के लिए फिर सड़कों पर आज आने समर्थकों के साथ उतरेंगे पप्पू यादव

BPSC परीक्षा रद्द कराने के लिए फिर सड़कों पर आज आने समर्थकों के साथ उतरेंगे पप्पू यादव
  • PublishedJanuary 12, 2025

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की कॉल पर आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है. चंद्रशेखर आजाद और एआईएमआईएम ने भी इस बंद का समर्थन दिया है. पप्पू ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बंद का कॉल बीपीएससी अभ्यर्थियों की डिमांड पर किया गया है. हम चाहते हैं कि 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द कर पुनर्परीक्षा करवाई जाए. उन्होंने कहा कि अब यह सिर्फ बीपीएससी अभ्यार्थियों का ही मुद्दा नहीं रह गया है, बल्कि यह मुद्दा प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक से जुड़ा हुआ है।पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी कोई मुद्दा नहीं है. देश में जो भी पेपर लीक हो रहा है, उसमें माफिया का कनेक्शन नेताओं के परिवार से मिला है. नीट पेपर लीक में भी परीक्षा माफियाओं के राजनीतिक दलों के साथ तस्वीर सामने आई है.

बच्चों के भविष्य को खत्म करने की पेपर लीक के माध्यम से साजिश हो रही है।पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि बिहार बंद के दौरान स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के बजाय शहरों की सड़क और मार्केट बंद रहेंगे. पटना और कई अन्य जिलों के मार्केट से भी उनकी बातें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को कोचिंग माफियाओं और नए सत्याग्रहियों ने कमजोर किया है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *