Blog

आज से शुरू हो गई पटना मेट्रो,जानिए रूट से लेकर किराए तक

आज से शुरू हो गई पटना मेट्रो,जानिए रूट से लेकर किराए तक
  • PublishedOctober 6, 2025

जिसका पटना के लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, वो दिन आज आ गया है. पटनावासियों को आज मेट्रो की खास सौगात मिलने वाली है. कई सालों से लोग मेट्रो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 6 अक्बूटर को सुबह 11 बजे पटना मेट्रो के पहले फेज की सेवा का शुभारंभ करेंगे. पाटलिपुत्र बस टर्मिनल डिपो के पास बने मेट्रो स्टेशन से वह भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक पहले फेज की मेट्रो के परिचालन का शुभारंभ करेंगे.पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) ने परिचालन की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे, मेट्रो के कोच को मधुबनी पेंटिंग से खास तौर पर सजाया गया है. ये बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है.

मेट्रो ट्रेनों के सभी कोचों में गेट, खिड़कियों और अंदरुनी हिस्सों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा के खंडहर जैसे बिहार के विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के आकर्षक स्टिकर लगाए गए हैं.पटना मेट्रो प्रबंधन के अनुसार, मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने सिग्नलिंग सिस्टम, पटरियों की मजबूती, ट्रेन की गति, ब्रेकिंग सिस्टम और अन्य तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की है. सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद मेट्रो को परिचालन के लिए मंजूरी दी गई. शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. आईएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपये होगा. वहीं न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है. यानी पटना मेट्रो का फिलहाल न्यूनतम किराया 15 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये होगा.पहले चरण में आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ रोड तक मेट्रो चलेगी. फिलहाल इसका परिचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध होगी. प्रतिदिन मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित होंगी.हर एक मेट्रो कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी होगी. सभी दरवाजों के पास एक लाल रंग का पैनिक बटन दिया गया है. कोच के अंदर डिस्प्ले बोर्ड पर अगले स्टेशन की जानकारी और घोषणाएं लगातार चलती रहेंगी. वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर मेट्रो कोच में 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आपात स्थिति के लिए दो इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.इमरजेंसी बटन दबाने पर यात्री सीधे मेट्रो रेल के ड्राइवर से बात कर सकेंगे और सीसीटीवी फुटेज भी कंट्रोल रूम में भेजी जाएगी. प्रत्येक कोच में कुल 138 सीटें हैं और उसमें 945 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते है. पटना मेट्रो की सुरक्षा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) के जवान संभालेंगे. बीएसएपी के जवान मेट्रो पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफार्म तक इनकी तैनाती होगी.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *