Blog

आज UPI के जरिए नहीं हो पा रहा है पेमेंट,सर्वर हुआ फेल

आज UPI के जरिए नहीं हो पा रहा है पेमेंट,सर्वर हुआ फेल
  • PublishedApril 12, 2025

देश भर में आज यूपीआई के जरिए पेमेंट करने में लोगों को दिक्कत आ रही है. UPI से ट्रांजेक्शन करने पर हजारों लोगों के पैसे अटक रहे हैं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यूपीआई सेवाओं के संबंध में शिकायतें दोपहर तक 2,000 से अधिक हो गईं हैं, जिनमें पेमेंट और फंड ट्रांसफर करने में ज्यादा लोगों को दिक्कत आ रही है. कंपनी का सर्वर आज डाउन है, इसीलिए लोगों को पेमेंट संबंधी दिक्कतें हो रही हैं.यूजर्स को फंड ट्रांसफर करने, पेमेंट करने और पर्चेज करने में समस्या आ रही है. रिपोर्ट के मुताबित, इन दोनों सर्विसेज को यूज करने में लोगों को ज्यादा दिक्कत आ रही है, जिसमें 80 प्रतिशत लोगों को पेमेंट करने में, 18 प्रतिशत लोगों को फंड ट्रांसफर करने में और 2 प्रतिशत लोगों को पर्चेज करने में इश्यू आ रहे हैं.इससे पहले भी देश भर में यूपीआई यूजर्स को पेमेंट करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. 26 मार्च को भी लोगों को पेमेंट करने में दिक्कत आई थी, जिस पर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा था कि इनटरनल समस्या की वजह से फंड ट्रांसफर और पेमेंट फंस रहे हैं.

अभी यूपीआई डाउन होने की वजह से लोगों को Google Pay, PhonePe और Paytm ऐप्स के जरिए फंड ट्रांसफर करने में समस्या आ रही है. यह समस्या का पूरे देशभर के लोग सामना कर रहे हैं. यूपीआई के बिना लोगों को काफी परेशानी हो रही है.UPI पर लोग हैं निर्भरयूपीआई की सर्विस ठप होने पर लोग परेशान हैं. क्योंकि आज के डिजिटल के दौर में कम ही लोग हैं, जो यूपीआई के जरिए पेमेंट न करते हों, ऐसे में इस सिस्टम के एकाएक थप होने से लोगों के पेमेंट रुक जा रहे हैं, कई लोगों के एक ही पेमेंट के लिए दो बार पैसे कट जा रहे हैं. लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर और डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर भी कमेंट कर अपनी समस्या बता रहे हैं.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *