Blog

गोरखपुर-पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे पीएम मोदी

गोरखपुर-पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे पीएम मोदी
  • PublishedJune 19, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दिन वे सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित विजय हाइस्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से गोरखपुर-पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन 21 जून से नियमित रूप से अपने तय रूट पर दौड़ने लगेगी।केंद्र सरकार के इस निर्णय से उत्तर बिहार और पूर्वांचल के यात्रियों को विशेष लाभ होगा. वहीं बुधवार को इस नई वंदे भारत ट्रेन का आठ कोच वाला रैक राजधानी पटना पहुंच चुका है. इसे राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स में टेक्निकल चेकअप के लिए रखा गया है. यहां रेलवे के तकनीकी कर्मचारी इसकी अंतिम तैयारियों में जुटे हैं।बोगियों की तकनीकी जांच के साथ सीटों की घूमने की क्षमता, लाइट, पावर, स्क्रीन, ऑटोमैटिक दरवाजे और सेफ्टी फीचर्स को जांचा-परखा जा रहा है.

सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्री यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करें. इस ट्रेन को फिलहाल राजेंद्र नगर में एक अस्थायी ठहराव दिया गया है।यह वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से पाटलिपुत्र जंक्शन के बीच चलेगी और इस रूट की यह पहली वंदे भारत सेवा होगी. इससे पहले बिहार को पहले ही कई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है।अभी 5 वंदे भारत ट्रेनें पटना या नजदीकी पाटलिपुत्र से संचालित हो रही हैं, जिन्हें दानापुर डिवीजन द्वारा चलाया जा रहा है. जिसमें पटना–हावड़ा वंदे भारत, पटना–रांची वंदे भारत, पटना–टाटानगर वंदे भारत, पटना–न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत, पटना–लखनऊ वंदे भारत शामिल है।रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह पाटलिपुत्र गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन जिन-जिन स्टेशनों पर रुकेगी, वहां भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. खासकर पाटलिपुत्र, सीवान, छपरा, और गोरखपुर स्टेशन पर रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन मिलकर यात्रियों और आम लोगों के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं. जगह-जगह पर बैंड-बाजे और पारंपरिक स्वागत के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *