Blog

18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी,प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी,प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
  • PublishedJanuary 9, 2025

पीएम मोदी आज भुवनेश्वर में18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह भारत की वैश्विक भागीदारी के बढ़ते महत्व और देश के भविष्य को आकार देने में प्रवासी समुदाय की भूमिका पर बोलेंगे। वहीं, 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी। सम्मेलन में भाग लेने के लिए 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही एक दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी, प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन से रवाना होगी और तीन सप्ताह की अवधि के लिए पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों की यात्रा करेगी।बता दें कि यह भारत सरकार का प्रमुख आयोजन है, जिसमें भारतीय प्रवासियों को जुड़ने और उन्हें एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है।

इसका थीम विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान है। कार्यक्रम में 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भाग ले रहे हैं, जो भारत की आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास में अपने योगदान पर चर्चा करेंगे। इसमें विकसित भारत का विजन भी शामिल होगा। त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू सम्मेलन की मुख्य अतिथि हैं। वह वर्चुअली सम्मेलन को संबोधित करेंगी।बता दें कि ओडिशा में पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *