Blog

बिहार के सिवान से आज पीएम मोदी करेंगे चुनावी आगाज़,नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद

बिहार के सिवान से आज पीएम मोदी करेंगे चुनावी आगाज़,नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद
  • PublishedJune 20, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी वर्ष में आज एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. यह उनका इस साल का चौथा बिहार दौरा है. इससे पहले वे भागलपुर (24 फरवरी 2025), मधुबनी (24 अप्रैल 2025) और 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे. आज सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का सीवान दौरा चुनावी एंगल से भी खास है.पीएम मोदी के इस दौरे के जरिए एनडीए सारण प्रमंडल की 24 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेगा. अभी 24 में से 14 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है. वहीं सारण प्रमंडल के सीवान में आज जहां पीएम मोदी की रैली होनी है यहां विधानसभा की आठ सीटें हैं जिसमें से छह पर महागठबंधन का कब्जा है।2020 के विधानसभा चुनाव में सीवान की छह विधानसभा सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा जमाया था, जबकि मात्र दो सीट ही बीजेपी जीत पाई थी और जेडीयू का खाता भी नहीं खुला था.

आरजेडी ने तीन, सीपीआईएमएल ने दो और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.सारण (छपरा) जिले में 10 विधानसभा सीटें हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें आरजेडी 6 और सीपीएम के खाते में एक सीट आई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं. जेडीयू एक भी सीट नहीं जीती थी. लगातार हो रहे पीएम के दौरे से चुनाव में एनडीए को कितना लाभ होगा यह समय बताएगा. बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है।कार्यक्रम के दौरान सीवान में मंच पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, एलजेपी रामविलास प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अलावा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा लाखों की भीड़ आने का दावा किया गया है।पीएम मोदी आज 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात राज्य को देंगे. चुनाव को लेकर एनडीए का एजेंडा जनता के सामने रख सकते हैं. एनडीए की चुनावी तैयारियों को धार भी देंगे. पीएम मोदी 11 बजकर 15 मिनट पर कुशीनगर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. 11 बजकर 50 मिनट पर जसौली हेलीपैड पर उनका आगमन होगा. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी करीब 12 बजे तक पहुंच जाएंगे. 12 बजे से जसौली में कार्यक्रम की शुरुआत होगी. एक बजकर 15 मिनट तक पीएम मोदी का कार्यक्रम चलेगा. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री मोदी जसौली से एक बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर जाएंगे।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *