Blog

पटना में आज PM मोदी का रोड शो,5000 सुरक्षाकर्मी किए गए तैनात

पटना में आज PM मोदी का रोड शो,5000 सुरक्षाकर्मी किए गए तैनात
  • PublishedNovember 2, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पटना दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया गया है. पीएम 2 नवंबर यानी रविवार को पटना में भव्य रोड शो करेंगे. इस कार्यक्रम को देखते हुए शनिवार को एक हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें शीर्ष पुलिस और सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे.सेंट्रल रेंज के आईजी जितेंद्र राणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान एडीजी, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, चारों एसपी और सभी एसडीपीओ शामिल रहे. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री के रोड शो से जुड़ी सुरक्षा तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान तीन-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी. इसके तहत आंतरिक, मध्य और बाहरी सुरक्षा घेरे में अलग-अलग एजेंसियों की टीमें तैनात रहेंगी.

उन्होंने कहा कि करीब 5000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान रोड शो मार्ग पर मुस्तैद रहेंगे.सुरक्षा एजेंसियों ने रोड शो के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए व्यापक तैयारी की है. रोड शो मार्ग पर पूरी तरह बैरिकेडिंग की गई है और हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार नजर रखी जाएगी. इसके अलावे ड्रोन सर्विलांस के जरिये भी पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।पटना पुलिस ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री का रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर उद्योग भवन तक जाएगा. यह मार्ग शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले हिस्सों में आता है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार रूट की जांच कर रही हैं. हर संभावित एग्जिट पॉइंट को सील करने की तैयारी की जा रही है ताकि किसी भी स्थिति में सुरक्षित निकासी का प्रबंध रहे।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *