Blog

आमने-सामने हुए प्रशांत किशोर और सांसद संजय जायसवाल,जुबानी जंग हुई तेज

आमने-सामने हुए प्रशांत किशोर और सांसद संजय जायसवाल,जुबानी जंग हुई तेज
  • PublishedSeptember 22, 2025

बिहार की सियासत में जुबानी जंग अब और भी तेज होती जा रही है. विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बयानों से माहौल गर्म हो गया है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर को नटवरलाल कहकर उनपर निशाना साधा था, उनके इस बयान पर जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित सभा के बाद प्रशांत किशोर ने तीखा पलटवार किया, उन्होंने कहा कि सड़क पर भौंकते हुए हर कुत्ते का जवाब देना जरूरी नहीं होता.प्रशांत किशोर ने व्यंग्य के जरिए भाजपा और आरजेडी इन दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी की मां को आरजेडी के लोग अपशब्द कहतें हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी वाले तेजस्वी यादव की मां को अपनी बहन कह रहे हैं. प्रशांत किशोर ने दोनों पार्टियों के बीच मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है. इसके अलावा पीके ने यह भी कहा कि भाजपा और आरजेडी यह दोनों ही पार्टियां एकसाथ जनता को बरगलाने का काम कर रहीं हैं।

प्रशांत किशोर ने जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में मंच से लोगों से जाति आधारित राजनीति से दूर रहने की अपील की है, उन्होंने आगे ही कि नेताओं के किए झूठे वादों वजह से बिहार को काई नुकसान उठाना पड़ा है.संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिहार की पहचान नटवरलाल से जुड़ी रही है, लेकिन ठगी के मामले में प्रशांत किशोर उससे भी काफी आगे हैं. जायसवाल का कहना था कि नटवरलाल ने आम लोगों को ठगा है, जबकि प्रशांत किशोर बिहार के बुद्धिजीवियों को ठग रहे हैं, भाजपा सांसद ने तंज कसते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर राजनीति में लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *