मेदांता अस्पताल पहुंचे प्रशांत किशोर,तबियत हुई खराब

इस वक्त प्रशांत किशोर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार अनशन पर चल रहे प्रशांत किशोर की आज सुबह तबीयत बिगड़ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता प्रशांत किशोर को लेकर मेदांता अस्पताल गए हैं, जहां उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर भर्ती कराया जा सकता है. इससे पहले प्रशांत किशोर के आवास पर एंबुलेंस पहुंची थी, जिससे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बता दें, आज प्रशांत किशोर के अनशन का छठा दिन है।दरअसल आज प्रशांत किशोर ने पटना के शेखपुरा हाउस में जन सुराज पार्टी की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में जन सुराज के सदस्यों के साथ मिलकर आगे की योजना पर चर्चा की की जानी. इस बैठक में ही तय किया जाना था कि प्रशांत किशोर अब अपना अनशन किस स्थान पर जारी रखेंगे. लेकिन, उसके पहले ही प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गयी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें, आज सुबह प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के सोशल मीडिया पेज से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें लिखा गया- मामला तो गांधी मैदान में ही निपटेगा. नीतीश कुमार की जिद से बड़ी है बिहार के युवाओं की जिद. सुनिए नीतीश जी और भाजपा यदि बिहार के स्वाभिमान को लाठियों के बल पर कुचलने का मुगालता पाल लिया है तो इस अहंकार को तोड़ना हर बिहारी का नैतिक दायित्व है और हाँ गाँधी मैदान याद रखिएगा!

Exit mobile version