गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी हुई शुरू,बिहार सरकार की आज है अंतिम कैबिनेट बैठक
एनडीए को 202 सीटों पर मिली प्रचंड जीत के बाद नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की अंतिम बैठक बुलाई है, जिसमें मौजूदा सरकार भंग करने और नई सरकार के गठन का फैसला लिया जाएगा. बैठक के बाद नीतीश राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 बजे से यह बैठक शुरू होगी. चुनाव आचार संहिता रविवार शाम 5 बजे समाप्त होने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है. इससे पहले 3 अक्टूबर को अंतिम बैठक हुई थी, जब आचार संहिता लागू हो गई थी.एनडीए ने 243 सीटों वाली विधानसभा में 202 सीटें जीतीं. भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हम को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिलीं। सभी पांच घटक दल मिलकर नई सरकार बनाएंगे.शपथ ग्रहण समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. तैयारी शुरू हो गई है और 20 नवंबर तक मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों की बैठक बुला ली है. चिराग पासवान और हम ने अपनी-अपनी विधायक दल बैठकें कर ली है.

आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता के नाम पर मुहर लगेगी.एनडीए की सर्वसम्मति से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा. बिहार में स्थिरता और विकास के एजेंडे पर नई सरकार काम करेगी।