सीतामढ़ी में चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर बरसे राहुल,वोट के बाद राशन और आधार भी छीन लेंगे

बिहार में एसआईआर के खिलाफ महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. रैली के 12वें दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के जानकी माता मंदिर में दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सीतामढ़ी में आम जनता को संबोधित किया और चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि हम एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे. ये लोग पहले आपकी वोट लेंगे फिर आपका राशन कार्ड और बाद में आधार को निशाना बनाएंगे.राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ” हमें मालूम है ये बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे है. इसलिए हमने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है. चुनाव आयुक्त को पता लग जाए बिहार की जनता होशियार है एक वोट चोरी करने नहीं देगी.”

उन्होंने कहा कि मै दलित भाइयों से कहना चाहता हूं. आप याद रखिए आजादी से पहले आपकी क्या हालात थी? आपको मारा जाता था, आपको अछूत कहा जाता था संविधान ने आपको अधिकार दिए हैं. बीजेपी आपसे अधिकार छीनना चाहती है. 65 लाख वोट कटे हैं. उसमें एक अमीर आदमी का नाम नहीं है. ये गरीबों से वोट चोरी कर रहे हैं. आपकी आवाज को दबाना चाहते हैं. ये आपकी आवाज कभी नहीं दबा पाएंगे. हम आपके साथ खड़े है.लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आपने इस यात्रा में पूरी ताकत झोंक दी है. छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं, मेरे कान में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं. कर्नाटक में हमने सबूत देकर दिखाया है कि बीजेपी ने वोट चुराए हैं. इससे पहले मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग वोट चुरा रहे हैं. अभी तक मैंने सिर्फ़ कर्नाटक का सबूत दिया है. आने वाले समय में मैं लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव का सबूत दूंगा. हम साबित कर देंगे कि बीजेपी और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं.”सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारे चाचा (नीतीश कुमार), जो बार-बार अपना रुख बदलते रहते हैं, बिहार पर शासन करने की स्थिति में नहीं हैं. बिहार के लोगों को रोजगार और नौकरियां चाहिए है”उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है. बीजेपी और उसका सहयोगी – चुनाव आयोग – इस धरती से लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. वे न केवल आपके वोट के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं, बल्कि आपके अस्तित्व को भी खत्म करना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी जी लोकतंत्र को खत्म करके ‘राजतंत्र’ स्थापित करना चाहते हैं.”

Exit mobile version